आज सुबह करीब 10 बजे एक बस में नर्मदा नदी में गिर गई। 

बस में सवार सभी 12 यात्रिओं की नदी में गिरने से मौत हो गई। 

बस इंदौर से चलकर ए.बी. रोड के ज़रिये महाराष्ट्र जा रही थी। 

यह हादसा मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ है। 

बताया जा रहा है की बस जिस ब्रिज से गिरी वह धार और खरगोन जिले की सीमाओं पर बना है। 

घटना स्थल यानि के संजय सेतु पुल इंदौर से करीब  80km दूर है। 

पहले बताया गया था की बस हादसे में 13 लोगो की मौत हुई पर वास्तव में 12 लोग ही बस में मौजूद थे। 

इस दर्दनाक हादसे के पीछे का कारण जानकर चौक जाएंगे आप। 

बताया जा रहा है की एक मोटरसाइकिल सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था जिसे बचाने में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नर्मदा में जा गिरी। 

तुरंत ही बचाव कार्य किया गया और 12 लोगो को नदी से निकाला गया पर किसी को भी नहीं बचाया जा सका। 

मृतकों के  परिवारजनों को 16-16 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है। 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 लाख, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 लाख और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 10 लाख। 

यह हादसा बहुत की दुखमय है और इसका कारण जानने पर और भी दुःख होता है। 

सतर्क रहे और रॉन्ग साइड में किसी भी वहां को चलाने से बचे। 

दलेर लेर मेहन्दी को हुई 2 साल की जेल, वजह पर विश्वास नहीं होगा। जानने के लिए निचे दिए बटन को दबाये। 

Click Here