Johnny Depp सबसे ज्यादा अपने जेक स्पैरो नाम के किरदार के लिए जाने जाते है। 

जैक स्पैरो का किरदार Johnny Depp ने The Pirates of the Caribbean नाम की फिल्म में निभाया था।

Johnny Depp और उनकी की पत्नी एम्बर हर्ड दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।

इस केस के दौरान Disney+ Hotstar ने Johnny Depp को  Pirates of the Caribbean की franchise से बेवजह निकल दिया था।

पर जैसा की अब हम सब जानते है की Johnny Depp इस केस को जीत चुके है।

जिसको लेकर एक अफवाह उड़ रही है की Disney ने Johnny Depp को एक apology लेटर के साथ $300 मिलियन ऑफर किये है फिल्म में वापस आने के लिए।

और कहा जा रहा हैं की Johnny Depp ने $300 Million का ऑफर ठुकरा दिया हैं.

पर सच तो ये है की Pirates of the Caribbean फिल्म सीरीज के प्रोडूसर ने Johnny Depp को ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया है।

Johnny Depp ने कोर्ट में जब पूछा गया की क्या आप फिल्म में वापसी करना पसंद करेंगे इस बार पर Johnny Depp ने कहा था की वह इस फिल्म में वापसी नहीं करेंगे.

कपिल शर्मा की 1 एपिसोड की कमाई जानकर हैरान हो जाओगे, नीचे बटन को दबाये और जाने.

Click Here