Chandrashekhar Guruji वास्तुशास्त्र के बहुत जाने माने एक्सपर्ट माने जाते हैं.
हाल ही में Chandrashekhar Guruji की हत्या कर दी गयी, इस खबर से उनके प्रशंसको को काफी आहत पहुंची हैं.
आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है चंद्रशेखर गुरूजी के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
Chandrashekhar Guruji का जन्म कर्नाटक के बगलकोट नामक जगह पर हुई था.
Chandrashekhar Guruji ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बगलकोट से ही पूरी की थी.
गुरूजी की शिक्षा की बात करें तो वो Civil Engineer की डिग्री रखते हैं.
चन्द्रशेखर गुरूजी ने अपने करियर की शुरुआत एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से की थी.
बाद में उन्होंने अपनी रूचि के अनुसार वास्तुशास्त्र सीखना प्रारंभ किया.
1999 से चंद्रशेखर जी वास्तुशास्त्र में काम करना चालू कर दिया, उन्हें इस विषय में काफी लोकप्रियता मिली.
हाल ही में कुछ लोगों द्वारा कर्नाटक के एक होटल में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गयी.
हम चंद्रशेखर गुरूजी की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
कौन है Viral Boy सोनू? जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें