कनाडा सरकार अपने देशवासियों के हित में कोई न कोई नया कानून लाती रहती हैं.
तम्बाकू के पैकेट पर चेतावनी लिखने का कानून भी सबसे पहले कनाडा सरकार ने ही शुरू किया था.
कनाडा की और से लिए गए इस कदम को पूरी दुनिया में अपनाया गया, कनाडा ने फिर से एक और नया कानून पास किया हैं.
यह कानून स्पेशल नौजवानों के लिए है जो ज्यादातर 1 सिगरेट खरीदकर उसका सेवन करते हैं.
1-2 सिगरेट खरीदने वाले पैकेट पर लिखी चेतावनी नही देख पाते हैं, इसलिए सरकार कुछ ऐसा करने जा रही है जिससे हर सिगरेट पीने वालो तक अपना मेसेज पहुचेगा.
कनाडा सरकार के नये नियम के अनुसार हर एक सिगरेट पर एक चेतावनी भरा सन्देश लिखा रहेगा.
क्या है वो सन्देश? आइये हम आपको बताते है अगली स्लाइड में.
कनाडा की हर सिगरेट पर लिखा होगा: हर कश में जहर
घर बैठे भूल भुलैया 2 देखना चाहते हैं? नीचे बटन पर क्लिक करें और जाने कैसे?
Click Here