भारती सिंह इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में आती है।
भारती सिंह The Kapil Sharma Show के भी कुछ एपिसोड्स में नज़र आई थी।
The Kapil Sharma Show में भारती सिंह ने तिल्ली यादव, भुआ, और लल्ली जैसे किरदार निभाए है।
भारती सिंह कॉमेडी शो के साथ-साथ हर रियलिटी शो से लेकर अवार्ड फंक्शन्स में भी होस्टिंग करती दिख ही जाती है।
एक्टिंग, कॉमेडी, होस्टिंग, डांसिंग, सारे स्किल्स से भरपूर भारती सिंह की नेटवर्थ कितनी हो सकती है?
भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ अक्सर ही रियलिटी शो को होस्ट करते हुए नजर आती हैं.
ऑडी और मर्सिडीज़ जैसी गाड़िया रखने वाली भारती सिंह आखिर कमाती कितना है?
भारती सिंह की नेट वर्थ साल 2022 में $3 मिलियन या 22 करोड़ रुपये है।